भारत में पूर्णकुंभ हर 12 साल में एक बार होता है



इसे महाकुंभ भी कहा जाता है



इस बार महाकुंभ का आयोजन प्रयागराज उत्तर प्रदेश में होगा



महाकुंभ मेला 13 जनवरी से शुरू हो रहा है



यह विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक मेला माना जाता है



महाकुंभ में करोड़ों लोग गंगा स्नान के लिए आते हैं



मान्यता है कि कुंभ में स्नान करने से मोक्ष और पुण्य मिलता है



शाही स्नान के दिन साधु संतों के स्नान के बाद ही स्नान करें



ऐसा न करने से पुण्य की जगह पाप के भागी बन सकते हैं



कुंभ के दौरान कम से कम पांच बार डुबकी लगाना जरूरी है अन्यथा स्नान व्यर्थ हो सकता.