अयोध्या में राम मंदिर का काम तेजी से चल रहा है

मंदिर का पूरा निर्माण साल 2025 में पूरा हो जाएगा

भगवान राम के विराजमान होने के बाद से लाखों की संख्या में राम भक्त दर्शन पूजन करने आ रहे हैं

साथ ही राम भक्तों ने दिल खोलकर दान भी दिया है

जिसकी वजह से राम मंदिर निर्माण कार्य से जीएसटी के रूप में सरकार को 400 करोड़ रुपये मिलेंगे

ये जानकारी राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने दी है

बता दें, अब तक हुए निर्माण से सरकार को लगभग 166 करोड रुपए मिल चुके हैं.

जानकारी के मुताबिक, राम मंदिर समेत परिसर में चल रहे अन्य निर्माण कार्य पर अब तक 2500 करोड़ रुपए से अधिक का भी खर्च हो चुका है.

हालांकि, वास्तविक कर संग्रह का आंकड़ा निर्माण कार्य पूरा होने के बाद ही पता चलेगा.

अब तक समस्त कार्य के निर्माण पर लगभग 4000 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है.