दीपोत्सव 2024 की तैयारियां अंतिम चरण में हैं

2,000 से अधिक पर्यवेक्षक, समन्वयक और घाट प्रभारी काम कर रहे हैं

30,000 से अधिक वालंटियर घाटों पर 28 लाख दीपों को सजाने का कार्य कर रहे हैं

राम की पैड़ी के घाट नंबर 10 पर 80,000 दीपों से स्वास्तिक बनाया जा रहा है

छोटी दीपावली, 30 अक्टूबर को 28 लाख दीयों में तेल और बाती लगाकर शाम को जलाए जाएंगे

इस आयोजन के साथ एक नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया जाएगा

घाटों पर घाट प्रभारी और समन्वयक वालंटियर्स को नियमित रूप से दिशा-निर्देश दे रहे हैं

ऐसे में आइए जानते हैं अयोध्या दीपोत्सव के एक दिए में कितना तेल डाला जाएगा

हर दीये में 30 मिलीलीटर सरसों का तेल भरा जाएगा इस प्रक्रिया की पूरी सावधानी से निगरानी की जाएगी

उसके बाद 29 अक्टूबर यानी आज दीयों की गिनती की जाएगी

बता दें, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासन में अयोध्या में यह आठवां दीपोत्सव होगा.