त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है करवा चौथ और दिवाली में अब कुछ ही समय बचा है इस मौके पर हर किसी को नए कपड़ों और घर की साज-सजावट के सामानों की खरीदारी करनी होती है आधे से ज्यादा लोगों ने तो खरीदारी शुरू भी कर दी है ऐसे में क्या आप भी शॉपिंग करने के लिए किसी अच्छी जगह और बाजारों की तलाश में हैं तो आइए आज जान लेते हैं देहरादून के खास बाजारों के बारे में पलटन बाजार तिब्बती मार्केट आढ़त बाजार पॉटरी मार्केट