उत्तराखंड पहाड़ों और हरे-भरे दृश्यों से घिरा एक बेहद खूबसूरत राज्य है

यहां के पवित्र तीर्थस्थल और मंदिर देश-विदेश से भक्तों को आकर्षित करते हैं

उत्तराखंड से गंगा और यमुना जैसी प्रमुख नदियों का उद्गम होता है

इस राज्य में चार धाम-केदारनाथ, बद्रीनाथ गंगोत्री और यमुनोत्री स्थित हैं

आज हम आपको एक ऐसी खास जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां से चारों धाम की चोटियां दिखाई देती हैं

यह जगह कार्तिक स्वामी मंदिर है जो समुद्रतल से 3050 मीटर ऊंचाई पर स्थित है

यह मंदिर रुद्रप्रयाग और पोखरी मार्ग पर कनकचौरी गांव के पास स्थित है

बादलों के बीच यह मंदिर और यहां से दिखाई देने वाले सनराइज और सनसेट बेहद खूबसूरत होते हैं

यहां से त्रिशूल, चौखंभा और नंदा देवी जैसे हिमालय पर्वत शिखर भी नजर आते हैं

ये दृश्य इस जगह की खूबसूरती को और बढ़ा देते हैं.