बीजेपी के कद्दावर मुस्लिम नेता मुख्तार अब्बास नकवी और उनकी पत्नी सीमा की लव स्टोरी काफी अनोखी है

दोनों की प्रेम कहानी की शुरुआत हुई इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में हुई

इन दोनों ने उस दौर में न सिर्फ प्यार किया, बल्कि एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में भी बंध गए

बता दें, उस समय मुख्तार अब्बास नकवी छात्र नेता के रूप में उभर रहे थे

जबकि सीमा सामान्य पढ़ाई में लगी थीं

इन दोनों के बीच शुरुआत में धर्म की दिक्कत भी आई

सीमा के घरवाले शुरू में तैयार नहीं हुए, क्योंकि सीमा हिंदू परिवार से थी और मुख्तार अब्बास नकवी मुस्लिम परिवार से थे

उन्होंने जैसे तैसे घरवालों को राजी कर लिया, जिसके बाद 3 जून 1983 को दोनों की शादी हुई

मुख्तार अब्बास नकवी और सीमा ने पहले कोर्ट मैरिज की

फिर हिंदू और मुस्लिम रीति-रिवाज से भी शादी की

दोनों के एक अरशद नाम का बेटा भी है.