उत्तर प्रदेश का फतेहपुर सीकरी अपनी ऐतिहासिक धरोहर के लिए प्रसिद्ध है

यहां दुनिया का सबसे बड़ा दरवाजा, बुलंद दरवाजा है, जिसे जीत का प्रतीक माना जाता है

बुलंद दरवाजे का निर्माण सम्राट अकबर ने गुजरात पर जीत के उपलक्ष्य में 1602 ई. में करवाया था

दरवाजे के पूर्वी तोरण पर फारसी में शिलालेख आज भी मौजूद हैं

यह स्मारक हिन्दू और फारसी स्थापत्य कला का शानदार उदाहरण है

यहां देश-विदेश से हजारों पर्यटक घूमने आते हैं

बुलंद दरवाजा 53.63 मीटर ऊंचा और 35 मीटर चौड़ा है, जिसमें 42 सीढ़ियां हैं

इसे लाल बलुआ पत्थर से बनाया गया है और सफेद संगमरमर से सजाया गया है

दरवाजे के आगे और स्तंभों पर कुरआन की आयतें लिखी गई हैं.

मुगलकालीन धरोहर बुलंद दरवाजे के निर्माण में 12 वर्षों का समय लगा था.