उत्तराखंड को धरती का स्‍वर्ग कहा जाता है

नेचर लवर्स के लिए यहां पर देखने के लिए काफी कुछ है

उन्‍हीं में से एक जगह है चकराता

इस जगह को ब्रिटिश काल में फिरंगियों ने बसाया था

आज इस खूबसूरत हिल स्‍टेशन पर घूमने के लिए सिर्फ भारतीय लोगों को ही घूमने की इजाजत है

कोई भी विदेशी पर्यटक यहां पैर नहीं रख सकता

चकराता को 1866 में अंग्रेजों ने बसाया था

इसके अलावा अंग्रेजों ने ही इन हिल स्टेशनों पर रिजॉर्ट भी बनवाएं ताकि वो उनसे कमाई भी कर सकें.

अब यहां पर इंडियन आर्मी का कैंप है

अब यहां सुरक्षा के लिहाज से किसी भी विदेशी सैलानी की एंट्री को पूरी तरह से बैन कर दिया गया है.