भारत में लौंग की खेती मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, और मध्य प्रदेश में होती है

वहीं अगर बात करें उत्तर प्रदेश की तो यहां लौंग की खेती फैजाबाद, बाराबंकी, सीतापुर, लखनऊ और उन्नाव जिलों में होती है

लौंग की खेती गर्म और नमी वाले इलाकों में होती है जहां तापमान 20-30°C रहता है

इसे उपजाऊ, जल निकासी वाली मिट्टी में उगाना सबसे अच्छा रहता है

लौंग के पौधे की ऊंचाई समुद्र तल से 500-1000 मीटर तक होनी चाहिए

लौंग के बीज जुलाई से सितंबर के बीच बोए जाते हैं

पौधों की नियमित सिंचाई और उर्वरक की आवश्यकता होती है खासकर नाइट्रोजन और पोटैशियम

लौंग की फसल 7-9 साल में तैयार होती है जब पौधों से फल कटने लायक होते हैं

लौंग से किसानों को आय और रोजगार मिलता है

लौंग का निर्यात भारत की अर्थव्यवस्था को फायदा पहुंचाता है

लौंग की खेती में जलवायु बदलाव और रोगों के कारण फसल पर बुरा असर पड़ सकता है