गाजियाबाद के घंटाघर रामलीला मैदान में तिब्बती रिफ्यूजी मार्केट सज चुका है

यहां सर्दियों के कपड़े सस्ते दामों में मिल रहे हैं

गर्म जैकेट, शॉल, दस्ताने, मफलर और जूते यहां उपलब्ध हैं

कपड़ों की कीमत 800 रुपये से लेकर 2500 रुपये तक है

इन कपड़ों की गुणवत्ता भी बहुत अच्छी है

मार्केट में हर साल ग्राहकों की अच्छी भीड़ होती है

महिलाओं के लिए वूलन शॉल की ज्यादा डिमांड रहती है

यह मार्केट पिछले 18 वर्षों से सर्दियों के कपड़े बेच रहा है

इस मार्केट का प्रमुख उद्देश्य सस्ती कीमतों पर अच्छी क्वालिटी देना है

आप भी इस मार्केट से शॉपिंग करने जरूर आ सकते हैं.