उत्तर प्रदेश के मथुरा में बकरियों के बीच सुंदरता की प्रतियोगिता हुई

इस प्रतियोगिता में जिले के कई बकरियों के मालिकों ने हिस्सा लिया

इटावा की जमुनापारी बकरी ने पहले पुरस्कार को जीता

सुंदरता का पुरस्कार इटावा के नगला कढ़री के अरविंद सिंह की बकरी को मिला

इस प्रतियोगिता का आयोजन राष्ट्रीय बकरी अनुसंधान केंद्र ने किया था

मथुरा में हुए इस बकरी महाकुंभ में बकरियों को प्रदर्शित किया गया

प्रतियोगिता में प्रथम और द्वितीय पुरस्कार दिए गए

यह आयोजन बकरियों की सुंदरता को प्रदर्शित करने के लिए था

इस प्रकार के आयोजन पशुपालन के महत्व को बढ़ावा देते हैं

इस प्रतियोगिता ने बकरी पालन को बढ़ावा दिया है.