लखनऊ का मोहन मार्केट शादी के लहंगों के लिए बहुत प्रसिद्ध है यहां 100 से ज्यादा लहंगे की कई दुकान हैं जहां आपको डिजाइनर लहंगे मिलते हैं लहंगों की कीमत ढाई हजार से लेकर 15 लाख रुपये तक होती है सगाई के लहंगे भी यहां बेहद कम कीमत पर मिलते हैं मोहन मार्केट में आपको हर प्रकार के ब्रांडेड और अच्छे लहंगे मिलते हैं शादी का सीजन शुरू होते ही यहां भीड़ बहुत बढ़ जाती है मोहन मार्केट लखनऊ का सबसे पुराना बाजार है इस बाजार में लहंगे खुद बनाए जाते हैं और क्वालिटी बहुत अच्छी होती है मोहन मार्केट लखनऊ का सबसे ऐतिहासिक बाजार है जो पुराने समय से प्रसिद्ध है मोहन मार्केट में लहंगे खरीदने का अनुभव बहुत खास और अलग होता है