प्रयागराज में इस समय भीषण ठंड पड़ रही है



इस ठंड में लोग प्रयागराज की प्रसिद्ध सकौड़ा चाट का आनंद लेते हैं



सकौड़ा चाट न सिर्फ सर्दियों से राहत देती है बल्कि स्वाद में भी लाजवाब है



सकौड़ा चाट में खट्टी चटनी, प्याज और अन्य मसाले डाले जाते हैं



प्रयागराज में सकौड़ा चाट की प्रसिद्ध दुकान फाफामऊ आरपी रेस्टोरेंट के पास है



इस दुकान का नाम गौड़ सकौड़ा है



यह दुकान दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक खुली रहती है



यहां एक पीस सकौड़ा चाट मिट्टी के बर्तन में 30 रुपये में मिलता है



सकौड़ा चाट खाने के लिए यहां हमेशा लोगों की लंबी लाइन रहती है



इसके अलावा, यहां ऑनलाइन ऑर्डर भी लिए जाते हैं.