19 अगस्त को देश भर में रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा

भारत के हर राज्य के शहरों में बाजार सज चुके हैं

बाजारों में अलग-अलग प्रकार की राखियां मिल रही हैं

लेकिन, क्या आप जानते हैं यूपी के गाजियाबाद में शहर से कुछ दूरी पर एक गांव ऐसा भी है, जहां रक्षाबंधन को लेकर कोई तैयारी नहीं हो रही है

यहां पर बहनों की ओर से भाइयों को राखी बांधना शुभ नहीं बल्कि अशुभ माना जाता है

हम बात कर रहे हैं सुराना गांव की

यहां के लोग 12वीं सदी से रक्षाबंधन का पर्व नहीं मना रहे हैं

सैकड़ों साल पहले राजस्थान से आए पृथ्वीराज चौहान के वंशज सोन सिंह ने हिंडन नदी के किनारे अपना ठिकाना बसाया था

इसके बारे में मोहम्मद गौरी को पता चल गया था

इसके बाद मोहम्मद गौरी ने रक्षाबंधन वाले दिन ही पूरे गांव की जनता पर हाथियों से हमला करवा के पैर के तले कुचलवा दिया

कुछ ही समय की तबाही के बाद पूरा गांव ही खत्म हो गया

उस दिन के बाद से ही सुराना गांव वासी इस दिन को 'काला दिन' बताते हैं.