उत्तर प्रदेश में भी मानसून ने दस्तक दे दी है

इसके साथ ही यहां झमाझम बारिश का दौर भी जारी हो गया है

भारत में वैसे तो सबसे ज्यादा बारिश मेघालय में होती है

अगर हम बारिश की बात करें तो ये मौसम हर किसी को पसंद होता है

गर्मियों में हर कोई चाहता है कि जिस राज्य में वो रहते हैं वहां मानसून के समय अधिक बारिश हो

लेकिन, क्या आप जानते हैं यूपी में सबसे अधिक बारिश किस शहर में होती है

शायद ही आप इस शहर के बारे में जानते हों, अगर आप नहीं जानते तो जान लीजिए

बता दें, हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के गोरखपुर शहर की

इस शहर में औसत 184.7 सेमी बारिश होती है

गोरखपुर शहर राप्ती और रोहिणी नदियों के बेसिन पर बसा है.

Thanks for Reading. UP NEXT

भारत का कौन-सा शहर कहलाता है स्पोर्ट्स सिटी?

View next story