उत्तराखंड को देवभूमि के नाम से जाना जाता है



राज्य में कुल 13 जिले हैं



देहरादून को अक्सर उत्तराखंड का सबसे अमीर जिला माना जाता है, लेकिन यह तीसरे स्थान पर है



नैनीताल भी उत्तराखंड के अमीर जिलों में आता है, लेकिन यह चौथे स्थान पर है



उत्तराखंड का सबसे अमीर जिला हरिद्वार है



हरिद्वार में प्रति व्यक्ति आय 3 लाख 62 हजार 688 रुपये है



यह आंकड़ा हरिद्वार को राज्य का सबसे समृद्ध जिला बनाता है



देहरादून और नैनीताल के मुकाबले हरिद्वार की आर्थिक स्थिति बेहतर है



हरिद्वार का समृद्धि स्तर राज्य के अन्य जिलों से काफी ऊपर है



उत्तराखंड में हरिद्वार ने अपनी अमीरी से सबको चौंका दिया है.