होली को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है

इस दिन लोग एक दूसरे को रंग लगाकर और मिठाई खिलाकर होली मनाते हैं

रंगों के बिना होली का कोई महत्व नहीं होता

ऐसे में क्या आप जानते हैं रंग-गुलाल कौन तैयार करता होगा

वैसे सोचने वाली बात है पर अगर रंग ही ना बने तो होली कैसे मनाएंगे

आइए आपको बता दें, किस राज्य में रंगों को तैयार किया जाता है

यूपी के हाथरस में होली के इन रंगों को तैयार किया जाता है

यहां से ही बने रंगों और गुलालों को देश-विदेशों में भेजा जाता है

यहां तरह-तरह के रंग, गुलाल तैयार किए जाते हैं

यूपी के हाथरस में 20 से ज्यादा कारखाने हैं