इस साल 25 मार्च को होली का त्यौहार मनाया जाएगा

ये त्यौहार पूरे देश में बहुत ही उत्साह के साथ मनाया जाता है

क्या आप जानते हैं, यहां एक ऐसा गांव है जहां जलती होली से गुजरता है पंडा

मथुरा से करीब 50 किमी दूर एक गांव है फालैन

फालैन गांव की होली की खास होती है

खास इसलिए क्योंकि यहां जलती हुई होली के बीच में से एक पंडा चलकर गुजरता है

भयावह आग से गुजरने के बावजूद पंडे पर ज्यादा असर नहीं पड़ता है

इस नजारे को देखने के लिए देश के कोने कोने से लोग पहुंचते हैं

जलती होली देखने वाले लोगों की अपनी अपनी राय है

यूपी में कई जगहों पर अलग अलग तरीके से होली मनाई जाती है.