यूपी पुलिस के साथ-साथ पीएसी

भी उत्तर प्रदेश में काम करती है

Published by: एबीपी स्टेट डेस्क
Image Source: Instagram

गंभीर कानून-व्यवस्था की स्थिति को संभाल न पाने

की वजह से स्थानीय पुलिस ने पीएसी का गठन किया था

Image Source: Instagram

पीएसी की एक बटालियन में 120 से 150 जवानों

वाली सात से आठ कंपनियां होती हैं

Image Source: Facebook

हर कंपनी का नेतृत्व इंस्पेक्टर रैंक का एक

राज्य पुलिस अधिकारी करता है

Image Source: Instagram

पीएसपी उत्तर प्रदेश सरकार के अधीन ऐसा पुलिस बल है

जो विशेष परिस्थितियों के लिए तैनात किया जाता है

Image Source: Instagram

प्रदेश में किसी खास आयोजन, मेले, वीआईपी सुरक्षा, आतंकवादी

हमले की आशंका जैसे मौको पर पीएसी की जरूरत पड़ती है

Image Source: Instagram

कई चरणों की परीक्षा के बाद एक

पीएसी का जवान तैयार होता है

Image Source: Instagram

इन्हें अशांति, संगठित अपराध और सांप्रदायिक दंगों

को रोकने के लिए भी तैनात किया जाता है

Image Source: Facebook

ये सिर्फ उच्च-स्तरीय अधिकारियों के

आदेश पर सक्रिय होता है

Image Source: Facebook

सिविल पुलिस के साथ में ही

पीएसी की भर्ती भी होती है

Image Source: Facebook