उत्तर प्रदेश सरकार ने पेंशनधारकों के लिए उम्र के लिहाज से कई स्लैब बना रखे हैं

ऐसे में आइए आज जान लेते हैं यूपी में किस उम्र के कितने हैं पेंशनर्स हैं

बता दें, उत्तर प्रदेश में 65 साल तक यहां 316592 पेंशनर हैं

65 से 70 तक के बीच यहां 255498 पेंशनर हैं

70 से 75 साल तक के पेंशनर की संख्या यहां 267021

75 से 80 साल तक के पेंशनर की संख्या यहां 213596 है

80 से 85 साल तक के पेंशनर की संख्या यहां 95454 है

85 से 90 साल तक के पेंशनर की संख्या यहां 38543

95 से 100 साल तक के पेंशनर की संख्या यहां 3343

वहीं बात करें 100 से अधिक साल के पेंशनरों की संख्या की तो वो 715 है

इसके अलावा कुछ पेंशनरों की संख्या हैं 3468 जिनकी उम्र ही नहीं पता है.