शिव की नगरी काशी धर्म की नगरी मानी जाती है

बनारस शहर का इतिहास काफी हजारों साल पुराने है

इस समय बोले जाना वाला नाम करीब 3 हजार साल से बोला जा रहा है

क्या आप जानते हैं, इस शहर के कई नाम है

कभी काशी, कभी बनारस तो अब वाराणसी हैं

क्या आप जानते हैं, इस शहर को इतने नामों से क्यों जाना जाता है

आइए जान लेते हैं, आज

इस शहर का नाम आनंदकानन, महासंशन, रूद्रवा, कशिका है

इस शहर को ज्ञान के शहर के रूप में भी जाना जाता है

इसके अलावा कई स्थानों पर इसका नाम शंकरपुरी, जितवारी, भी है