उत्तर प्रदेश के रायबरेली शहर को अंग्रेजों ने सन् 1858 में बसाया था.

यह लखनऊ से 80 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित है.

यहां पर कई प्राचीन इमारतें हैं.

जिनमें किला, महल और कुछ सुन्दर मस्जिदें हैं.

रायबरेली में केंद्र सरकार के प्रमुख उद्योगों की स्थापना की गई है.

जिनमें आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना, इंडियन टेलीफ़ोन इंडस्ट्रीज एवं नेशनल थर्मल पॉवर कार्पोरेशन कई चीजें हैं.

ऐसे में क्या आप जानते हैं रायबरेली का पुराना नाम क्या था?

शायद आप इसके बारे में नहीं जानते होंगे अगर नहीं जानते तो जरूर जान लीजिए

माना जाता है कि इस शहर को भर एक समुदाय द्वारा खोजा गया था

जिसके बाद उन्ही के नाम से इसे भरौली या बरौली कहा जाता था जिसे बाद में बदलकर बरेली किया गया.

शहर में ही स्थित एक गांव राही से बने शब्द राय को बरेली से जोड़कर उसे रायबरेली कर दिया गया.