इकरा हसन नौ सालों से कैराना क्षेत्र की राजनीति में सक्रिय हैं.



इकरा हसन को राजनीति विरासत में मिली.



उनके दादा अख्तर हसन भी कैराना लोकसभा सीट से सांसद रह चुके है.



इकरा पूर्व सांसद तबस्सुम हसन की बेटी हैं.



कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन उनके बड़े भाई हैं.



इकरा हसन ने लंदन की यूनिवर्सिटी से कानून की शिक्षा हासिल की है.



उन्होंने वहां से एलएलएम किया है.



सपा ने इकरा को कैराना से लोकसभा चुनाव का प्रत्याशी बनाया है.



इकरा पिछले कई महीनों से चुनाव की तैयारी कर रही थी.