सिटी मॉन्टेसरी स्कूल दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल है

ये स्कूल भारत के सबसे बड़े राज्य यूपी में स्थित है

सीएमएस डॉ जगदीश गांधी और डॉ भारती गांधी ने 300 रुपये लेकर शूरू किया था

उन्होंने 5 बच्चों के साथ 1959 में स्थापित किया

आज इस स्‍कूल में 58,000 विद्यार्थी हैं.

इसके 20 कैंपस, 1000 क्लास रूम है

3800 कंप्यूटर के अलावा 2500 शिक्षकों के साथ कुल 4500 कर्मचारी स्‍कूल में काम कर रहे हैं

सिटी मोंटेसरी स्कूल को अब तक काफी अवॉर्ड भी मिल चुके हैं

आज सीएमएस आईसीएसई बोर्ड से मान्‍यता प्राप्‍त है

इसमें बच्‍चे की उम्र के हिसाब से प्‍ले ग्रुप और प्री-प्राइमरी स्‍कूल में एडमिशन दिया जाता है.