लखनऊ उत्तर प्रदेश की राजधानी है साथ ही नवाबों का शहर भी

ये शहर अपनी ऐतिहासिक धरोहर, समृद्ध संस्कृति और तहजीब के लिए प्रसिद्ध है

यहां के प्रसिद्ध स्मारक जैसे बड़ा और छोटा इमामबाड़ा इतिहास प्रेमियों को आकर्षित करते हैं

अब अगर बात करें फेमस मार्केट की तो यहां कई ऐसे बाजार हैं जहां से नवाब भी शॉपिंग करते थे

आप यहां पर चिकनकारी कपड़े और ट्रेडिशनल सामान की अच्छी खरीदारी कर सकते हैं

आइए जान लेते हैं इन खास बाजारों के बारे में

अमीनाबाद मार्केट

चौक मार्केट

आलमबाग मार्केट

कपूरथला मार्केट