भारत का सबसे बड़ा और खूबसूरत शहर लखनऊ कई चीजों के लिए प्रसिद्ध है

यह शहर अपनी संस्कृति, खानपान के और नवाबों के लिए जाना जाता है

ऐसे में क्या आप जानते हैं लखनऊ के नवाबों से जुड़े मजेदार किस्से के बारे में अगर आपने नहीं सुना तो आज जरूर सुन लीजिए

ये दिलचस्प किस्सा लखनऊ के नवाब वाजिद अली शाह का है

ये बात उस समय की है जब अंग्रेजों ने लखनऊ पर अपना कब्जा कर लिया था

उस दौरान वाजिद अली शाह लखनऊ के नवाब थे

एक दिन जब अंग्रेजों ने उनके महल में प्रवेश किया तो महल से सभी लोग भाग गए थे

लेकिन नवाब वाजिद वहां से नहीं भागे वे अपने आसन पर बैठे रहे

जिसको देखकर अंग्रेज काफी प्रभावित हुए और वाजिद अली शाह से बोले कि आपके सभी नौकर भाग गए लेकिन आप कैसे इतने बहादुर हैं यही पर बैठे रहे

नवाब ने अंग्रेजों को जवाब देते हुए कहा कि भागना वह ही चाहते थे पर उनको जूते पहनाने वाला नौकर भी भाग गया तो बिना जूतों के वह अब कैसे भागते.

यही कारण है जब हम ज्यादा आराम में दिखते हैं तो हमको बोला जाता है कि क्या अपने आप को लखनऊ का नवाब समझते हो ये कहावत यहीं से उतपन्न हुई है.