लखनऊ के सबसे प्रसिद्ध और खूबसूरत टूरिस्ट स्थलों में शुमार है इमामबाड़ा

इसे देखने के लिए देश-विदेश से पर्यटक सालभर आते हैं

यदि आप यहां बेहद धीमे भी बोलें तो आपकी आवाज दूर तक सुनाई देगी

यहां एक भूलभुलैया भी है, जिसमें सही रास्ता ढूंढ़ पाना आसान नहीं है

भूलभुलैया में प्रवेश करने के तुरंत बाद चार रास्ते दिखाई देते हैं

इन रास्तों में तीन गलत और सिर्फ एक सही होता है

हर शाम लोगों को ढूंढ़ने के लिए यहां सर्च ऑपरेशन चलाया जाता है

भूलभुलैया में हवा की मदद से बातें आसानी से इधर उधर घूमती हैं

भूलभुलैया की बॉलकनी में अगर कोई माचिस की तिल्ली भी जलाता तो सुनाई देता था

लेकिन जर्जर होने की वजह से अब इसे बंद कर दिया गया है.