पौष पूर्णिमा के दिन महाकुंभ-2025 की शुरुआत हुई जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी



पहले दिन प्रयागराज और आसपास के इलाकों से लोग संगम घाट पर पहुंचे



बिहार, हरियाणा, बंगाल, ओडिशा, दिल्ली, उत्तराखंड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से भी लोग आए



संगम घाट पर केवल भारत के नहीं बल्कि विदेशों से भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिखी



साउथ कोरिया से आए यू-ट्यूबर महाकुंभ के शॉट्स कैप्चर करते नजर आए



जापान से आए पर्यटक महाकुंभ की भीड़ और माहौल को देखकर गाइड से जानकारी ले रहे थे



रूस, अमेरिका और यूरोप के विभिन्न देशों के श्रद्धालुओं ने भी पुण्य की डुबकी लगाई



स्पेन से आईं क्रिस्टीना ने महाकुंभ की भव्यता की प्रशंसा की



पोलैंड से आईं क्लाउडिया ने महाकुंभ में आकर अत्यधिक खुशी जाहिर की



ऑस्ट्रेलिया से आईं मंजरिका ने भारत में रहकर महाकुंभ का अनुभव शानदार बताया.