प्रयागराज में अगले महीने से महाकुंभ मेला शुरू होने जा रहा है जो 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलेगा महाकुंभ में करोड़ों भक्त संगम घाट पर स्नान करने के लिए आते हैं भक्तों को ठहरने के लिए सही होटल नहीं मिल पाते जिससे परेशानी होती है अगर आप भी इस बार प्रयागराज जानें की सोच रहे हैं तो हम आपको प्रयागराज के सस्ते और अच्छे होटल्स, आश्रम और धर्मशालाओं के बारे में बताएंगे ये होटल्स संगम घाट से कुछ ही दूरी पर स्थित हैं यहां आप आराम से ठहर सकते हैं और कुंभ मेले का पूरा अनुभव ले सकते हैं बांगड़ धर्मशाला होटल फॉर्च्यून सुइट्स वेलकम हेरिटेज बड़ी कोठी होटल त्रिवेणी दर्शन