महाकुंभ 2025 में संत-महात्माओं के कई रंग रूप देखने को मिल रहे हैं ऐसे ही कुछ साधु महात्मा कुंभ में घोड़े से पहुंचे हैं महामंडलेश्वर स्वामी बालकानंद गिरि जी महाराज ने शाही प्रवेश जुलूस में भाग लिया जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य रथ पर सवार हो कर जुलूस में शामिल हुए एक साधु हाथ में गदा लिए घोड़े पर सवार होकर आए कुछ साधु ऊंट पर सवार होकर भी महाकुंभ में आ रहे हैं एक 'साधु' 'पेशवाई' जुलूस में भाग लेते दिख रहे हैं एक साधु घोड़े पर बैठ कर डंका बजाते भी दिखे श्रीशंभू पंचायती अटल अखाड़े के नागा साधु हाथ में त्रिशूल लिए खड़े हैं महाकुंभ 2025 में पुलिस बल मुस्तैदी के साथ काम कर रही है