नानखटाई हर किसी को पसंद होती है और हो भी क्यों ना उसका स्वाद ही लाजवाब होता है

बता दें, नानखटाई को कोयले और गैस की भट्टी पर तैयार किया जाता है

इसका स्वाद हर भारतीय वासी की जुबान पर रहता है

स्वदिष्ट नानखटाई बेसन से बनाई जाती है

ऐसे में क्या आप जानते हैं भारत को कौन-सा शहर नानखटाई के लिए प्रसिद्ध है

शायद ही आप इसके बारे में जानते हों अगर आप नहीं जानते तो आज जरूर जान लीजिए

बता दें, ये यूपी का एक महत्वपूर्ण शहर है जो नानखटाई के लिए जाना जाता है

हम बात कर रहे हैं यूपी के मेरठ शहर की यहां की नानखटाई पूरे देश में मशहूर है

यहां की नानखटाई लेने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं

इसकी कीमत मार्केट में 250 से 300 रुपये प्रति किलो है.

Thanks for Reading. UP NEXT

मानसून में मसूरी घूमने के लिए ये जगहे हैं बेस्ट

View next story