महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है और लाखों श्रद्धालु संगम पर स्नान के लिए पहुंच रहे हैं इस साल के महाकुंभ में विदेशी भक्त भी शामिल हो रहे हैं जो इसे और भी खास बना रहे हैं कुंभ मेला क्षेत्र को भव्य सजावट और दिव्य तैयारियों से सजाया गया है पहले अमृत स्नान के दौरान नागा साधुओं ने अद्भुत प्रदर्शन किया जो श्रद्धालुओं का आकर्षण बना त्रिवेणी तट पर नागा साधुओं की पारंपरिक गतिविधियों ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा इस दौरान नागा साधुओं ने तलवार और भाले लहराए स्नान के दौरान नागा साधु कभी डमरू बजाते तो कभी लाठियां भांजते नजर आए त्रिवेणी संगम में नागा साधु पूरी जोश के साथ पानी में उतरे, जैसे उन्हें ठंड का कोई असर न हो उन्होंने पानी में अठखेलियां करते हुए अपनी परंपरा और जोश का अद्भुत प्रदर्शन किया नागा साधुओं ने अपने अंदाज में खुशियां मनाईं.