नया साल आने में अब कुछ ही दिन बाकी है.



न्यू ईयर 2025 में परिवार के साथ लखनऊ की इन जगहों पर जाना न भूलें.



नए साल का लुफ्त उठाने के लिए लखनऊ का बड़ा इमामबाड़ा बेहतर जगह है.



न्यू ईयर 2025 के लिए ब्रिटिश रेजीडेंसी भी बेस्ट स्पॉट है.



इसके अलावा लखनऊ में इन जगहों पर भी न्यू ईयर मानने जा सकते हैं.



कैसरबाग पैलेस परिसर



रूमी दरवाज़ा



छत्तर मंज़िल



हुसैनाबाद घंटाघर



जामा मस्जिद, लखनऊ