बारिश के मौसम में हर किसी का घूमने का मन करता है

ऐसे में अगर आप इन दिनों कहीं जाने का सोच रहे हैं

तो प्रयागराज के आसपास की प्राकृतिक वादियों में जा सकते हैं

यहां हर साल प्रयागराज से लगभग हजारों की संख्या में पर्यटक पिकनिक मनाने आते हैं

यहां थोड़ी सी बारिश झरनों की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है

बता दें, 70 किलोमीटर दूर स्थित चकाई, केवटी और बहुती झरना आपके लिए बेस्ट डेस्टिनेशन हैं

केवटी जलप्रपात प्रयागराज वासियों की पहली पसंद बना रहता है

छिछला एत्मा जलप्रपात भी लोगों को खूब पसंद आता है

विंडम जलप्रपात यह जलप्रपात विंध्याचल पर्वत श्रेणी में स्थित है

मिर्जापुर में स्थित सीधी फॉल भी काफी खूबसूरत पर्यटन स्थल है

Thanks for Reading. UP NEXT

वर्लड बेस्ट नानखटाई खानी है तो यूपी के इस शहर में आएं

View next story