उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में देश में सबसे ज्यादा आंवला का उत्पादन होता है जिले के सदर ब्लॉक में आंवला की बागवानी काफी ज्यादा होती है आंवला उत्पादन में आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय द्वारा विकसित नरेंद्र आंवला-7 किस्म का अहम योगदान है नरेंद्र आंवला-7 किस्म का इस्तेमाल एक लाख हेक्टेयर से अधिक भूमि पर किया जा रहा है इस किस्म का उत्पादन अब तक सबसे अधिक किया गया है नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय ने नरेंद्र आंवला-5 और नरेंद्र आंवला-6 किस्म भी विकसित की हैं ये दोनों किस्में किसानों के बीच काफी लोकप्रिय हैं हाल ही में, नरेंद्र आंवला-25 और नरेंद्र आंवला-26 किस्मों को भी विकसित किया गया है इन नई किस्मों का आंवला आकार में बड़ा होता है जिसका वजन 50 ग्राम से अधिक होता है यह बड़ा आकार का आंवला मुख्य रूप से कैंडी बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है