भारत में यूपी राज्य सबसे अधिक जिले वाला राज्य है

इसकी कुल संख्या 75 हैं, जो कि 18 मंडल और चार संभाग में आते हैं

वहीं, प्रदेश का सबसे छोटा जिला हापुड़ है

यूपी के किस जिले को हम अमरूद नगरी के रूप में जानते हैं?

प्रयागराज जिला अमरूद नगरी के रूप में जाना जाता है

यहां पहुंचने पर आपको बड़े-बड़े अमरूद देखने को मिलेंगे

अपने अनूठे स्वाद के लिए इन अमरूदों की मांग देशभर में है

इसलिए इस नगरी को हम अमरूद नगरी के रूप में भी जानते हैं

इस अमरूद का स्वाद भी अन्य शहरों के अमरूद से अलग मिलेगा

रेलवे स्टेशन पर भी ये अमरूद आपको आसानी से मिल जाएंगे