इस साल 13 जनवरी से प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की शुरुआत होगी



महाकुंभ 26 फरवरी तक चलेगा और इसमें लाखों श्रद्धालु शामिल होंगे



महाकुंभ का शाही स्नान बहुत ही महत्वपूर्ण और लाभकारी माना जाता है



मान्यता है कि बिना शाही स्नान के महाकुंभ का फल पूरा नहीं मिलता



महाकुंभ में सबसे पहले शाही स्नान नागा साधु करते हैं



नागा साधु महाकुंभ में सबसे पहले डुबकी लगाते हैं



नागा साधुओं के स्नान के बाद आम लोग शाही स्नान करते हैं



नागा साधुओं के स्नान से जल और भी पवित्र माना जाता है



महाकुंभ में नागा साधुओं के स्नान की परंपरा सदियों पुरानी है



यह परंपरा धार्मिक, ऐतिहासिक और आध्यात्मिक महत्व रखती है.