भारत में घूमने के लिए काफी जगहें मौजूद हैं

आपको अगर ऊंचाई से दुनिया देखने और हरियाली में रहने का शौक है तो आप पहाड़ों पर जा सकते हैं

इसके अलावा, एंजॉय करने के लिए आप बीच या फिर झील-झरने भी देख सकते हैं

ऐसे में क्या आप जानते हैं भारत की किस झील में इधर-उधर बर्फ में हड्डियां दबी हुई हैं, आइए आज बताते हैं

रूपकुंड झील को कंकालों की झील कहा जाता है

झील में इधर-उधर बर्फ में ये हड्डियां दबी हुई हैं

साल 1942 में एक ब्रिटिश रेंजर को गश्त के दौरान यह झील दिखाई दी थी

लगभग आधी सदी से मानवविज्ञानी और वैज्ञानिक इन कंकालों का अध्ययन कर रहे हैं

ये झील देखने के लिए और इसके बारे में जानने के लिए यहां पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है

जब झील पर जमी बर्फ पिघल जाती है तब ये इंसानी कंकाल दिखाई देते हैं.