उत्तर प्रदेश में कुल 75 जिले और 18 मंडल हैं

इन जिलों में से एक है संभल जिला जो अपनी ऐतिहासिकता के लिए प्रसिद्ध है

मुगल सम्राट बाबर ने संभल में एक शाही दरबार बनवाया था

मुगल काल में संभल को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता था

संभल जिले की जनसंख्या लगभग 22 लाख है

यहां की हस्तशिल्प और ज्वेलरी पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है

क्या आपको पता है कि संभल का पुराना नाम क्या था

अगर नहीं तो बता दें, पहले इसे सत्यव्रत कहा जाता था

बाद में इस नाम को बदलकर संभल रखा गया

संभल का इतिहास बहुत ही रोचक और समृद्ध है.