संभल शाही जामा मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट कोर्ट में पेश हो गई है.



एक हजार से ज्यादा तस्वीरों में सर्वे का सच सामने आया है.



मुख्य द्वार के 2 खंभों में कमल की आकृति मिलने का दावा किया गया है.



शाही जामा मस्जिद के मुख्य द्वार पर 4 खंभे हैं.



2 खंभों में ऊपर की तरफ कमल की आकृति का दावा किया गया है.



फूल की आकृति के ऊपर नक्काशीदार कलश का दावा किया गया है.



फूल के ठीक नीचे दोनों खंभों पर पल्लव के निशान का दावा किया गया है.



मस्जिद की मुख्य इमारत के बाहरी भाग पर दो आले मिलने का दावा किया गया है.



दोनों आलों पर मंदिर की घंटी के निशान का दावा किया गया है.



मुख्य द्वार के अन्य दो अन्य खंभों के बीच उर्दू में शिलालेख मिले हैं.



दोनों शिलालेखों के नीचे द्वारपाल शैली में नक्काशीदार आकृति का दावा किया गया है.



मुख्य इमारत के खंभों पर आकृति मिटाने का दावा किया गया है.



शाही जामा मस्जिद की मीनार में छतरीनुमा नक्काशी का दावा किया गया है.