यूपी के कानपुर की स्मॉल आर्म्स फैक्ट्री चर्चा में है

यह फैक्ट्री नई मशीन गन बनाने जा रही है यह मशीन गन यूरोपीय देशों में लोकप्रिय हो गई है

कंपनी अगले तीन साल में 2000 मशीन गन तैयार करेगी इन मशीन गनों की सप्लाई यूरोप के देशों को की जाएगी

यह भारत की पहली एडवांस मॉडिफाइड मीडियम मशीन गन होगी. इस ऐतिहासिक डिफेंस डील पर अंतिम मुहर लग गई है

ऐसे में आइए जान लेते हैं इस फैक्ट्री के पीछे की कहानी के बारे में

स्मॉल आर्म्स फैक्ट्री भारत के रक्षा मंत्रालय की प्रमुख हथियार उत्पादन इकाई है

इसे 1942 में कानपुर में द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान स्थापित किया गया था

इसकी देखरेख ऑर्डिनेंस फैक्ट्रीज कोलकाता के डायरेक्टर जनरल करते हैं

शुरुआत में इसका नाम ट्रांसप्लांटेशन प्रोजेक्ट-1 रखा गया था

इसका काम रॉयल एयर फोर्स के एयरो-इंजन की मरम्मत करना था

1949 में इसका नाम SAF कर दिया गया. इसका पहला प्रमुख उत्पाद 0.303 ब्रेन गन था 1964 में इसे 7.62 मिमी लाइट मशीन गन में बदल दिया गया.