उत्तर प्रदेश भारत के उत्तरी क्षेत्र का एक राज्य है

उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है

2024 में उत्तर प्रदेश की अनुमानित जनसंख्या 238,078,000 (23.8 करोड़) है

यहां हर धर्मों और समुदायों की विविधतापूर्ण आबादी है

उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जातियों के लोग रहते हैं

जनगणना में इन जातियों की संख्या के आंकडे़ भी सामने आए थे

ऐसे में आइए जान लेते हैं यूपी में कितनी है जाटों की संख्या

जाटों का इतिहास बहुत ही समृद्ध और विविध है

वे प्राचीन काल से ही भारत में बसे हुए हैं

यूपी में जाटों की आबादी लगभग 2-3 प्रतिशत है.