बद्रीनाथ भारत के उत्तराखण्ड राज्य में स्थित है

यह हिंदू देवता विष्णु को समर्पित मंदिर है

बद्रीनाथ चार धामों में से एक एक प्राचीन मंदिर है

ऐसे में क्या आप जानते हैं बद्रीनाथ को किन-किन नामों से जाना जाता था

अगर आप नहीं जानते तो आज जरूर जान लीजिए

हिमालय में स्थित बद्रीनाथ क्षेत्र भिन्न-भिन्न कालों में अलग नामों से प्रचलित रहा है

स्कन्दपुराण में बद्री क्षेत्र को मुक्तिप्रदा के नाम से उल्लेखित किया गया है

त्रेता युग में भगवान नारायण के इस क्षेत्र को योग सिद्ध के नाम से जाना जाता था

इसके बाद फिर द्वापर युग में भगवान के प्रत्यक्ष दर्शन के कारण इसे विशाला तीर्थ कहा गया है

जिसके बाद कलियुग में इस धाम को बद्रिकाश्रम या बद्रीनाथ के नाम से जाना जाता है.