13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ की छटा अब प्रयागराज में दिखने लगी है



महाकुंभ से पहले साधु-संतों का कुंभनगरी में आगमन शुरू हो चुका है



इस बार महाकुंभ में कुछ विशेष बाबा भी पहुंचे हैं जिनकी अपनी अनोखी पहचान और साधना है



आइए जानते हैं उन साधु बाबा के बारे में जो अपनी विशेष जीवनशैली और परंपराओं के कारण चर्चा में हैं



सबसे पहले हम बात करते हैं छोटू बाबा की जो 32 साल से स्नान नहीं करने के कारण अपनी तपस्या और साधना के लिए प्रसिद्ध हैं



अब जानते हैं रबड़ी वाले बाबा के बारे में रबड़ी वाले बाबा श्री महंत देवगिरि बाबा जो हर दिन रबड़ी बनाकर श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में बांटते हैं



ऑक्सीजन वाले बाबा: श्री महंत इंद्र गिरि जी जो ऑक्सीजन सिलेंडर के सहारे महाकुंभ पहुंचे हैं और भगवान के नाम का जाप कर रहे हैं



संगम नगरी प्रयागराज के महाकुंभ में पहुंचे चाय वाले बाबा जो 41 सालों से मौन व्रत धारण कर रहे हैं और सिर्फ चाय के सहारे जीवन यापन कर रहे हैं



हठ योग बाबा: साधु प्रमोद गिरी जी जो ठंडे पानी से स्नान करते हुए हठ योग में लीन रहते हैं



मोक्ष बाबा: अमेरिका से आए मोक्ष पुरी बाबा जो सनातन धर्म का प्रचार करते हुए महाकुंभ में शामिल हुए हैं.