नॉनवेज के शौकीनों को राजधानी लखनऊ के टुंडे कबाब खाकर मजा आ जाएगा.



भोलेनाथ की नगरी बनारस में लस्सी और पान का स्वाद लेने दुनियाभर से लोग आते हैं.



आगरा में ताजमहल के साथ यहां का पेठा भी वर्ल्ड फेमस है.



खाने के मामले में श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा भी पीछे नहीं है. मथुरा के पेड़े का हर कोई दीवाना है.



संगम नगरी प्रयागराज की शान यहां की तहरी भी है. तहरी चावल में कई तरह की सब्जियों को मिलाकर बनाई जाती है.



रामपुर का कोरमा भी स्वाद के मामले में पीछे नहीं है.



उत्तर प्रदेश के उरई रेलवे स्टेशन पर मिलने वाला गुलाब जामुन खाने के लिए लोग दूर दूर से आते हैं.



कानपुर घूमने आए तो ठग्गू के लड्डू जरूर खाए.



स्वादिष्ट खाने के मामले में जौनपुर की इमरती भी वर्ल्ड फेमस है.



मेरठ का घेवर भी यूपी के सबसे फेमस व्यंजनों में शामिल है.