शादी से पहले बात नहीं कर सकते थे, मिल नहीं सकते थे दुल्हा-दुल्हन एक-दूसरे को देख भी नहीं सकते थे, लेकिन यह दौर अब बदल चुका है आजकल लोग न सिर्फ अपने होने वाले जीवनसाथी को खुद चुनते हैं बल्कि शादी से पहले प्री-वेडिंग शूट भी करवाते हैं सेलिब्रिटीज से लेकर आम लोग तक दुल्हा-दुल्हन के बीच प्री-वेडिंग शूट का चलन काफी बढ़ गया है प्री-वेडिंग शूट एक ऐसी यादों का पिटारा बन जाता है जो जीवनभर के लिए खास हो जाती है लव मैरिज हो या अरेंज, आजकल ज्यादातर कपल्स प्री-वेडिंग शूट करवाते हैं अगर आप यूपी के रहने वाले हैं और प्री-वेडिंग शूट के लिए सही लोकेशन ढूंढ रहे हैं, तो कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में जान लीजिए लखनऊ में रूमी दरवाजा झांसी में गढ़मऊ झील वाराणसी में अस्सी घाट आगरा का ताजमहल