यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का उत्तराखंड के एक परिवार में पांच जून 1972 को जन्म हुआ था

जिला पौड़ी गढ़वाल के पंचुर गांव में उनका मूल घर है

पिता एक फॉरेस्ट रेंजर थे, जिनका नाम आनंद सिंह बिष्ट था, माता सावित्री देवी है जोक एक गृहिणी हैं

सीएम योगी सात भाई-बहन हैं जिनमें तीन बहनें हैं

सीएम योगी की एक बहन हैं शशि पयाल, जिनको मीडिया में कई बार देखा गया है

ये पौड़ी गढ़वाल में माता भुवनेश्वरी देवी मंदिर के करीब ही एक दुकान चलाती हैं

यह दुकान चाय-नाश्ते की है

शशि का विवाह 31 वर्ष पहले कोठार गांव के पूरण सिंह पयाल से हुआ था, शशि के तीन बच्चे हैं

शशि पयाल ने बताया वे हर वर्ष रक्षाबंधन पर योगी आदित्यनाथ को राखी भेजती हैं

लेकिन, साल 1994 में योगी आदित्यनाथ के संन्यास लेने के बाद कभी उनकी कलाई पर राखी बांधने का अवसर नहीं मिला.