उत्तर प्रदेश जनसंख्या के लिहाज से देश का सबसे बड़ा राज्य है.

उत्तर प्रदेश कई अलग-अलग संस्कृतियों का संगम है

उत्तर प्रदेश का इतिहास लगभग 4000 साल पुराना है.

ये विशाल राज्य 2,40,928 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है

उत्तर प्रदेश 23°52'N और 31°28'N अक्षांशों और 77°3′ और 84°39'E देशांतरों के बीच स्थित है

उत्तर प्रदेश राज्य की सीमा नौ राज्यों को छूती है

जो हैं उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखण्ड, बिहार और दिल्ली

अब जान लेते हैं उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा जिला कौन-सा है

बता दें, उत्तर प्रदेश में 75 जिले हैं

लेकिन सबसे बड़ा जिला क्षेत्रफल की दृष्टी से लखीमपुर खीरी है

यह जिला 7,680 स्क्वायर किलोमीटर में बसा हुआ है

उत्तर प्रदेश का गठन 1 अप्रैल साल 1937 को हुआ था.