यूपी पुलिस में 17 और 18 फरवरी को भर्ती के लिए परीक्षा हुई है

युवाओं के मन में सवाल है कि एक कांस्टेबल किस हाई पोस्ट तक पहुंच सकता है

पुलिस विभाग में भर्ती होने वाले युवाओं को प्रोमोशन के आधार पर उच्च पद पर जाने का मौका मिलता है

न्यूनतम 10 साल तक कांस्टेबल पद पर अपनी सेवा देनी पड़ती है

इसके बाद प्रोमोशन हेड कांस्टेबल के तौर पर होता है

हेड कांस्टेबल के तौर पर कम से कम 5 साल काम करना पड़ता है

इसके बाद असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के पद पर प्रमोट किया जाता है

यदि आगे रिटायरमेंट नहीं होती तो ASI से SI बनने का मौका मिलता है

कुछ लोगों को उनके कामकाज के तरीके और क्षमता के आधार पर प्रोमोशन मिलता है

कांस्टेबल पद पर भर्ती हुए सिपाही का प्रोमोशन DSP रैंक तक हो सकता है.