उत्तर प्रदेश विविध संस्कृति और अनूठी परंपराओं से भरा राज्य है

यह राज्य पर्यटन के लिहाज से पर्यटकों को काफी पसंद रहा है

यूपी देश का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है

वहीं अगर बात करें यूपी में महिलाओं की साक्षरता दर की तो यह करीब 57.18 फीसदी है

उत्तर प्रदेश की कुल साक्षरता दर की बात करें तो यह करीब 67.68 फीसदी है

ऐसे में आइए जान लेते हैं किस शहर में हैं सबसे अधिक पढ़ी-लिखी महिलाएं

बता दें, उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक पढ़ी-लिखी महिलाएं कानपुर में हैं

यह महिला साक्षरता दर 75.05 फीसदी है, जो पूरे प्रदेश में सबसे अधिक है

दूसरे स्थान पर प्रदेश की राजधानी लखनऊ है

यहां महिलाओं की कुल साक्षरता दर करीब 71.54 फीसदी है.